अतुल छाजेड की पत्रकार परिषद संपन्न
पुलिस प्रसाशन पर दवाव वनाने वाले अनीस पर सरकारी काम में हस्तक्षेप की कार्यवाही हो
रवीरंजन कुमार प्रतिनिधी हडपसर
पुणे: जादू टोना विरोधी कायदा और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती हर बार हिंदू संस्कृति भारतीय संस्कृति के खिलाफ ही बोल रहे हैं।
समाज सेवा का ढोंग करके लोगों को बेवकूफ बनाना यही उनका असली मकसद है।और काम है।
ऐसे देशद्रोही और दहशतवादी (अनीस) के ऊपर ही जादू टोना विरोधी कायदे से जल्द ही केस फाइल होनी चाहिए। ऐसे लोग
देश में भी घातक कार्य करने वाली इस संस्था के ऊपर जल्द ही बंदी ही आनी चाहिए।
जिस संस्था में ही बहुत सारे फल और चल रहे हैं । जिस संस्था की उस बारे में कार्रवाई चल रही है ऐसे गुनेगार संस्था को सब गुन्हेगार ही दिखेंगे।
पुलिस ने क्या कार्रवाई करनी है। कौन से कायदे से गुना फाइल करना है ।यह पुलिस देखेगी कार्रवाई करो ऐसा पुलिस को बोलने का अनीस को
कायदे से भी अधिकार नहीं है। और नैतिक भी अधिकार नहीं है ऐसी संस्था जो पुलिस पर दबाव डालने का प्रयास करें तो उस संस्था पर और
संस्था चालक के ऊपर सरकारी कार्य में हस्तक्षेप की कार्रवाई होनी चाहिए।
इस केस में जादू टोना विरोधी कार्य कायदे से कार्रवाई होने का कोई भी संबंध नहीं है अगर पुलिस ने अनीश की दहशत में आकर ऐसी कार्रवाई
की तो हम भी आने वालों के ऊपर कारवाई करने के लिए आंदोलन छेड़ेंगे। ऐसा ज्योतिषाचार्य अतुल छाजेड़ ने पत्रकार परिषद में कहां है।
चतु:सिंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक इनको भी इस बारे में नोटिस भेजा गया है।