जिले के सभी कार्यालयों में स्वच्छ कार्यालय-स्वच्छ परिसर अभियान चलाया गया
कलेक्टर सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय परिसरों में की साफ-सफाई
रीवा:. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आह्वान पर जिले के सभी कार्यालयों में 9 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट तथा साईं मंदिर परिसर में साफ-सफाई करायी। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम मृणाल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालयों, नगर पंचायत कार्यालयों में भी अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।
स्वच्छ कार्यालय-स्वच्छ परिसर अभियान के तहत कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों में किए जा रहे साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने उद्यानिकी कार्यालय एवं शासकीय उद्यान कोठी कंपाउंड परिसर में स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। कलेक्टर ने साईं मंदिर परिसर, शिल्पी प्लाजा, कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की कि अपने कार्यालय तथा परिसर को साफ- सुथरा रखने में सहयोग करें। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। घर के एकत्रित कचरे को कचरा गाड़ी वाहन में ही डालें। कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले में हर शनिवार साफ-सफाई का अभियान चलाया जायेगा।
स्वच्छ कार्यालय-स्वच्छ परिसर अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों तथा कलेक्ट्रेट परिसर की साफ- सफाई में उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई। अभियान के तहत जनसंपर्क कार्यालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, श्रम पदाधिकारी कार्यालय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य किया गया।