विशाल समाचार टीम एमपी
रीवा : त्योंथर तहसील में पदस्थ पटवारी श्रीनिवास मांझी का गत दिवस दुखद निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम त्योंथर संजीव पाण्डेय टवारी के घर पहुंचकर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। दिवंगत पटवारी की पत्नी श्रीमती अनारकली मांझी को 50 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पटवारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरा राजस्व प्रशासन दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है। पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दी जायेगी। ईश्वर परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दिवंगत पटवारी को वेतन का नियमित भुगतान किया जा रहा था। उनके निलंबन तथा विभागीय जांच की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नियमित रूप से वेतन दिया जा रहा था। उनकी दो वेतन वृद्धियां अवरूद्ध करने संबंधी आदेश को आईएफएमएस पोर्टल में दर्ज करने पर तकनीकी कठिनाई के कारण केवल माह जुलाई तथा माह अगस्त का वेतन भुगतान नहीं हो सका था। जिसके भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। अपर कलेक्टर ने बताया कि श्री मांझी तथा उनके घर के रहने वाले कुछ परिवारों के बीच 15 अक्टूबर को विवाद की जानकारी मिली है। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा जांच कर समुचित कार्यवाही की जा रही है। समस्त राजस्व परिवार श्री मांझी के परिवार के प्रति ह्मदय से संवेदना व्यक्त करता है।