सीतामढी बिहार:वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने संगठन की तरफ से जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से संबंधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा जिसमें स्थायी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की स्थापना जो वर्तमान में किराए के मकान में समुचित व्यवस्था के अभाव में चल रहा है तथा ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का स्थानीय निजी हॉस्पिटल में इमपैनल की व्यवस्था, सीतामढ़ी जिले में सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना जो वर्तमान में मुजफ्फरपुर से क्रियान्वित होता है, जिससे अपने विभागीय कार्यों को लेकर सैनिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों को को आने जाने में काफी परेशानी होती है और समय पर कार्य नहीं हो पाता है, प्राथमिकता के आधार पर सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को जिला प्रशासन के स्तर से हथियार का लाइसेंस निर्गत करवाने की व्यवस्था सुगम और सुनिश्चित हो ताकि उनको पुनः रोजगार का अवसर प्राप्त हो पाए तथा जिनको पूर्व से हथियार का लाइसेंस निर्गत है उसका संधारण जिला शस्त्र कार्यालय अभिलेख में सुनिश्चित होना चाहिए, जिला अनुश्रवण समिति के बैठक में पूर्व सैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो प्रमुख मांग थी उपरोक्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा के उपरांत जिलाधिकारी ने उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया संगठन के तरफ से एक प्रतिक चिन्ह सम्मान स्वरूप जिला अधिकारि को भेंट किया गया.