अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए टेलरिंग शाप योजना संचालित है, जिसमे योजना लागत का रू. 10000.00 अनुदान तथा शेष रू. 10000.00 ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा
इटावा यूपी: जिला प्रबन्धक उ.प्र.अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि. ने बताया कि उ. प्र. अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि. के माध्यम से गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए टेलरिंग शाप योजना संचालित है, जिसमे योजना लागत का रू. 10000.00 अनुदान तथा शेष रू. 10000.00 ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं तथा उ.प्र. राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूहों में से पात्र अनु.जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई-कढ़ाई टेड में प्रशिक्षित व्यक्ितयों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। पूर्व में निगम की किसी भी योजना में लाभान्वित व्यक्ित पात्र नहीं होगें।
उक्त योजना में लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपने विकास खण्ड में नियुक्त सहा./ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) तथा नगरीय क्षेत्र के निवासी विकास भवन के कक्ष सं. 62 में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त अभिलेख यथा जाति, वार्षिक आय, आधार, राशनकार्ड ,पैन कार्ड आद संलग्न कर दि. 30 अप्रैल 2022 तक जमा कर सकते है। लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्ये सक किया जायेगा