शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट-
अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर महाराज का ऐतिहासिक वर्षा योग कलश स्थापन समारोह संपन्न
इटावा यूपी: नगर के प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर महाराज का ऐतिहासिक वर्षा योग कलश स्थापन समारोह हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यह वर्षा योग 4 महीने से ज्यादा समय तक नगर में चलेगा।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण कर्ता परिवार सुनीता प्रदीप जैन, चंद्र मोहन जैन सीए परिवार द्वारा किया गया इसके बाद मंच का उद्घाटन लीलावती कुमदेश जैन परिवार द्वारा करते हुए दीप प्रज्वलन विनीत जैन परिवार द्वारा किया गया। जिनशासन महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत, अतिथि सम्मान, शास्त्र भेंट आदि अनेकों प्रस्तुतियां एवं कार्यक्रम किए गए। पूरा वातावरण आचार्य श्री के नाम से गुंजायमान हो रहा था। भीषण गर्मी में भी श्रद्धालु टिके हुए थे एवं आचार्य श्री का गुणगान कर रहे थे।
आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन युवा डीएसपी प्रियंक जैन अमीर चंद जैन परिवार द्वारा किया गया रवि जैन अमन जैन परिवार द्वारा आचार्य श्री को श्रीफल भेंट किया गया। कलश स्थापन कार्यक्रम की वजह से जैन श्रद्धालु की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही थी आगरा, झांसी, इटावा, करहल, भिंड आदि अनेकों जगह से श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।
अपने मंगल प्रवचन में आचार्य श्री ने धर्म का महत्व बताते हुए कहा श्रावकों को अपने कर्तव्य का पालन अवश्य करना चाहिए और पापोदय में घबराना चाहिए जिन शासन और जिन गुरुओं की सेवा में लगते हुए अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए।
प्रथम कलश विराजमान करने का सौभाग्य प्रमिला जैन परिवार झांसी, द्वितीय कलश मनोज जैन प्रखर जैन एवं तृतीय कलश रजत जैन परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सकल दिगंबर जैन समाज जसवंतनगर, आरती मंडल, भक्ति मंडल, जिनशासन महिला मंडल का सहयोग रहा।