इटावा

आजादी अमृत महोत्सव पर जसवन्तनगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन

आजादी अमृत महोत्सव पर जसवन्तनगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन

इटावा/ यूपी: जसवन्तनगर में आजादी अमृत महोत्सव पर भाजपा ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगातार गूंजते रहे।
यह तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से युवा भाजपा नेता जितेंद्र शीलू तोमर के संयोजकत्व में शुरू हुई जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व श्री राजपूत समेत अन्य नेताओं ने रामलीला मैदान में बने शहीद स्तंभों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली इन तिरंगा यात्राओं का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है और इतनी बड़ी संख्या में देश में पहली बार तिरंगे के फहराए जा रहे हैं। देशभर में घर-घर तिरंगा अभियान को एक त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है।
तिरंगा यात्रा रामलीला तिराहे से जीजीआईसी रोड, हाईवे बस स्टैंड चौराहा, बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकीदास, कटरा खूबचंद, फक्कड़पुरा होते हुए बिलैया मठ पहुंची जहां से कसाई टोला, जैन मोहल्ला, कैला देवी, छोटा चौराहा, नदी का पुल, लुधपुरा तिराहा, स्टेशन रोड से होकर रेलवे ओवरब्रिज पार करते हुए कचौरा रोड स्थित वन विभाग की कोठी स्थल पर पहुंची जहां यात्रा के समापन की घोषणा की गई।
यात्रा में आरएसएस के जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा, राज बहादुर यादव, अन्नू गुप्ता, मुकेश यादव, विवेक शाक्य गुड्डू, महेश गुप्ता, सुबोध तिवारी, श्रेयस मिश्रा, प्रशांत चौबे, जितेंद्र गौड़, सुग्रीव धाकरे, अजय बिंदु यादव, राजकमल यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button