विधानसभा अध्यक्ष पलिया में आयोजित विकास यात्रा में हुए शामिल
पलिया एवं महुली गांव के लिये 77.87 लाख रूपये की नल जल योजना का किया लोकार्पण
विशाल समाचार टीम रीवा एमपी
रीवा एमपी: जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत पलिया 350 में आयोजित विकास यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। श्री गौतम ने रायपुर कर्चुलियान विकासखंड के ग्राम पलिया 350, ग्राम महुली तथा ग्राम पलिया 349 के लिए 77.87 लाख रुपए की लागत की नवीन जल प्रदाय योजना का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि आज की विकास यात्रा में इस ग्राम पंचायत के लिए जल प्रदाय योजना से पानी की उपलब्धता कराई गई है। लोगों की शिकायत है कि नल से खारा पानी आ रहा है, इसके लिए हम प्रयासरत हैं कि सोन नदी का मीठा पानी लाकर हर घर में इन्हीं नल की टोटिओं से जल प्रदान करें जिससे लोगों को सोन नदी का मीठा पानी हर घर में मिल सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रसव सहायता योजना, कन्यादान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, संबल योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस ग्राम में अधिकतर लोगों को मिल रहा है। लोगों का कल्याण हो और देश आगे बढ़े इसी के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों बेघर लोगों को घर प्रदान किया गया, आज हर गांव में सैकड़ों आवास दिखाई देते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसी को भी खपरैल में नहीं रहने देंगे, इसी उद्देश्य से गांव गांव में आवास निर्माण कराया गया और लोगों को रहने के लिए पक्का आवास दिया गया, यह कार्य अभी निरंतर जारी है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना है कि हर घर को जल देना। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि घर-घर को मीठा पानी उपलब्ध कराया जाए इसी उद्देश्य से आज यहां जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया गया। गौतम ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर लगाने, हैंडपंप तथा कब्रिास्तान में भी हैंडपंप और आंगनवाड़ी भवन व घाट निर्माण कराने की बात कही। ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याओं का आवेदन भी विधानसभा अध्यक्ष को दिया इसकेलिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समाधान पूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन कर किया। सरपंच द्वारा श्री गौतम का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सुनील अग्निहोत्री, अंसुइया पांडे , नितिन पांडे, महेश पांडे, सुरेश प्रसाद पांडे, राजेश दुबे, मन्नू गुप्ता, प्रमोद उरमालिया, पुष्पेंद्र गौतम, सीईओ प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
क्रमांक-151-534-शुक्ल-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न हैं।