सीतामढ़ी

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की 

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की

सीतामढी बिहार: बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को ससमय क्रियान्वयन करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। बैठक में मिशन क्वालिटी की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि मिशन क्वालिटी से संबंधित अधूरे टास्क को इस माह के अंत तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को आवश्यक एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ की उपलब्धता पूरी तरह सुनिश्चित हो सके एवं अस्पताल में आने वाले रोगियों को उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

बैठक में स्वास्थ्य उप केंद्र वार बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांवो में आम सभा के बैठक बुलाकर स्वास्थ्य केंद्र के भवनों को दुरुस्त करवाना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में खसरा- रूबेला उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खसरा- रूबेला की दोनों खुराक का आच्छादन 95% से अधिक करना सुनिश्चित किया जाए।

निर्देश दिया गया कि सर्विलांस एक्टिविटी की उच्च गुणवत्ता के लिए सभी प्रखंडों में एन एम एन आर दो या दो से अधिक हो।

निर्देश दिया गया कि नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही अद्यतन ड्यूलिस्ट की उपलब्धता प्रत्येक नियमित टीकाकरण सत्र में सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में 10 फरवरी से जिले में चल रहे एमडीए कार्यक्रम(सर्व जन कार्यक्रम) का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि एमडीए से सम्बंधित प्रगति की जानकारी प्रत्येक दिन इवनिंग ब्रीफिंग में हासिल करें। साथ ही घर-घर दवा खिलाने के लिए प्रतिनियुक्त आशा कार्यकर्ताओ का सतत अनुश्रवण किया जाए ताकि शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके। एमडीए कार्यक्रम को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जेई/एईएस की को लेकर अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया। एईएस पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर गांव /वार्ड/टोले स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,सिविल सर्जन सुरेश चंद्र लाल, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर आर०के यादव, एस ०एम ०ओ डब्ल्यू एच ओ डॉ आनंद गौतम, डीपीएम, केयर के प्रतिनिधि मानस कुमार के साथ अन्य डेवलपिंग पार्टनर एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button