Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस ने संसद कार्यालय में कल सुबह बुलाई सांसदों की बैठक, काले कपड़ों में आने के निर्देश
Parliament Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग चल रहा है और ऐसे में कांग्रेस ने अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की सोमवार की सुबह एक बैठक बुलाई है जो संसद वाले कार्यालय में की जाएगी.
Congress MP Meeting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार गतिविधियां तेज कर रखी हैं. इसी क्रम में पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की एक बैठक सोमवार (03 अप्रैल) को बुलाई गई है. ये बैठक संसद के सीपीपी ऑफिस में सुबह साढ़े दस बजे होनी है.
बैठक में शामिल होने के लिए सांसदों को काले कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है. बैठक खत्म होने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इससे पहले राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता भंग किए जाने के बाद बुधवार (29 मार्च) को पहली बार संसद पहुंचे. वे यहां कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होने आए थे.