हिट वेब,लू एवं अत्यंत प्रचंड गर्मी के कारण अगलगी की घटनाओं के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग, अग्निशमन विभाग ,सभी अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को अलर्ट रहने का निर्देश जारी
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी बिहार:जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने आज एक बैठक में हिट वेब,लू एवं अत्यंत प्रचंड गर्मी के कारण अगलगी की घटनाओं के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग, अग्निशमन विभाग ,सभी अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। विशेषकर स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए सिविल सर्जन को कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हिट वेब से संबंधित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हर हाल में मुकम्मल करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उन्होंने प्रचंड गर्मी को देखते हुए हीटवेव को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। कहा कि हिट वेब के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार रखें। साथ ही डेडीकेटेड स्टाफ की प्रतिनयुक्ति करें ताकि मरीजों का इलाज ठीक से किया जा सके।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देशित किया कि फील्ड से प्राप्त सूचना के आधार पर बंद या खराब चापाकलों की मरम्मती त्वरित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही परिलक्षित नहीं होना चाहिए। वही नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि शहर के सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन जारी रखें। मालूम हो कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र एवं कृषि विज्ञान मंत्रालय ने 2023 में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना बढ़ जाती है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा हीटवेव लू एवं अगलगी की घटना से सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। साथ में अगलगी से बचाव को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है