जनपद में प्रचालित नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2023 के तहत अभ्यर्थन वापसी के उपरान्त नगर पालिका परिषद, इटावा के अध्यक्ष पद हेतु कुल 05 नामांकन सही पाये गये
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट
इटावा यूपी: सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रचालित नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2023 के तहत अभ्यर्थन वापसी के उपरान्त नगर पालिका परिषद, इटावा के अध्यक्ष पद हेतु कुल 05 नामांकन सही पाये गये जो कि विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है तथा नगर पालिका परिषद, इटावा के 40 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 220 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 15 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 09 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 05 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है और 04 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 03 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 107 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 10 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पालिका परिषद, भरथना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 02 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पालिका परिषद, भरथना के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 117 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 07 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।
नगर पंचायत, इकदिल के अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 05 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी और 09 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 01 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पंचायत, इकदिल के 14 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 74 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से वार्ड 12 से 01 अभ्यार्थी द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पंचायत, बकेबर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 22 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 06 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी और 16 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 03 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पंचायत, बकेबर के 12 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 40 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से वार्ड 08 से 01 अभ्यार्थी द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पंचायत, लखना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 14 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 05 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी और 09 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 01 निर्दलीय अभ्यार्थी द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। नगर पंचायत, लखना के 11 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 36 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से वार्ड 06 से 01 अभ्यार्थी द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।