बाढ़ राहत नियंत्रण एवं बचाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
रीवा एमपी: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में बाढ़ राहत नियंत्रण एवं बाढ़ बचाव के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नोडल अधिकारी कलेक्टर कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम प्रभारी अधीक्षक भूअभिलेख, अपर कलेक्टर एवं कलेक्टर के संपर्क में रहेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण डीएस परिहार, कार्यपालन यंत्री पंकजराव गोरखेड़े, सहायक संचालक योगेश पाठक, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार जेपी तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला, कार्यपालन यंत्री टीपी गुरूदवान, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रीति द्विवेदी, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी घनश्याम शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि आरपी सोनी, अजय सिंह, अनुज प्रताप सिंह, सुश्री अनामिका सिंह, संकल्प शुक्ला, आरएम सिंह , एमएस ठाकुर, संजय सक्सेना, ऋषि मिश्रा एवं जेके गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।