जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई बैठक में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपी यू) निर्माण की अद्धतन प्रगति की समीक्षा के साथ अन्य विषयों की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश
विशाल समाचार टीम सीतामढी बिहार
सीतामढी बिहार:जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई ।बैठक में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपी यू) निर्माण की अद्धतन प्रगति की समीक्षा के साथ अन्य विषयों की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
डब्लूपीयू निर्माण के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने डब्ल्यू पी यू (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) निर्माणाधीन है उसमें प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही वैसे डब्लूपीयू जिनका कार्य प्लिंथ,लिंटर एवं रूफ लेबल तक पूर्ण हो चुका है उसे 15 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण कर ले। जबकि जो कार्यअभी तक शुरू नहीं किए जा चुके हैं उसका प्लिंथ वर्क कंप्लीट करा लिया जाए ताकि आगे कार्य में अवरोध उत्पन्न ना हो। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत 105 पंचायतों में शुरू हुए कार्यों की जांच नोडल पदाधिकारी से कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया ।इसी के तहत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के तहत 84 पंचायतों का डीपीआर ग्राम पंचायत से प्राप्त हुआ उनका अनुमोदन समिति के द्वारा किया गया ।अब जिले में सभी 258 पंचायतों का कार्य योजना का समिति से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया ।
जिले के सभी जन औषधि केंद्रों पर सस्ते दामों पर मिल रहे हैं सेनेटरी पैड
सीतामढ़ी जिले के सभी जन औषधि केंद्रों पर सस्ते मूल्यों में सेनेटरी पैड उपलब्ध है। ₹4 में 4 पीस के दर से इसकी उपलब्धता है।