सीतामढ़ी

जिले में गहराते जलसंकट के बीच पीएचईडी प्रधान सचिव पहुंचे सीतामढ़ी, लिया स्थिति का जायजा

जिले में गहराते जलसंकट के बीच पीएचईडी प्रधान सचिव पहुंचे सीतामढ़ी, लिया स्थिति का जायजा
प्रेमनगर व थुम्मा में किया नल जल योजना का स्थलीय जांच, बैठक कअधिकारियों को दिए कई निर्देश

सीतामढ़ी विशाल समाचार टीम

जिले में गहराते जलसंकट को लेकर बुधवार को पीएचईडी प्रधान सचिव सह सीएमडी बिजली विभाग संजीव हंश सीतामढ़ी पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर नल जल योजना व सूखे चापाकलों की जांच की। इसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आम लोगों को पेय जल समस्या के निदान को लेकर सभी नल जल योजना को शीघ्रता से चालू करवाने का निर्देश दिया वहीं खराब पड़े चापाकलों को शीघ्रता से मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव अधिकारियों के साथ प्रेमनगर व थुम्मा में बंद पड़े नल जल योजना की जांच की तथा वहां की परेशानी से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात करके स्थिति का फीडबैक लिया। इसके साथ ही वहां बंद चापाकल की भी जांच की तथा साथ चल रहे अधिकारी से सभी बंद पड़े चापाकलों को शीघ्रता से ठीक कराकर चालू कराने का निर्देश दिया।
बिजली विभाग को आपूर्ति निर्बाध रखने पर दिया बल:
प्रधान सचिव की अध्यक्षता में रोजापट्‌टी स्थित आईबी में पेय जल की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से पेय जल की समस्या के समाधान को लेकर विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारी से सभी नल जल योजना को शीघ्रता से चालू कराने पर बल दिया। उन्होंने पीएचईडी को वर्तमान स्थिति को देखते हुए नये चापाकल के लिए योजना को स्वीकृति के लिए शीघ्रता से निदेशालय भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने भूगर्भ जलस्तर पर भी नजर बनाये रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पंचायती राज अधिकारी सह आपदा अधिकारी को भी पेयजल की समस्या के निदान पर लगातार नजर बनाये रखने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों को पेयजल की स्थिति को लेकर मॉनिटरिंग करने व समस्य के शीघ्र निदान पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।
बिजली विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति पर दिया बल:
बैठक में प्रधान सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारी को सभी नल जल योजना केंद्र पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर लो वोल्टेज की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के सभी ग्रामीण फीडर में दस घंटे के स्थान पर जारी 12 घंटा आपूर्ति के निर्देश पर अमल करने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में पेय जल अथवा नल कूप में आ रही बिजली संबंधी गड़बड़ी को साटआउट करके आपूर्ति निर्बाध रखने का हर संभव कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम मनेश कुमार मीणा, पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली पंकज राजेश, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार रोशन, कार्यपालक अभियंता बिजली सीतामढ़ी रोशन कुमार, कार्यपालक अभियंता बिजली पुपरी हिमंाशु कुमार के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर के पीएचईडी व बिजली विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button