लाड़ली बहना सेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष
विशाल समाचार नेटवर्क टीम रीवा
रीवा एमपी: . विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढेरा में आयोजित लाड़ली बहना सेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन लाड़ली बहनों के खातों में राशि नहीं आई है वह अपना वह खाता चेक करें जो आधार से जुड़े हैं। अब पुन: 21 वर्ष आयु की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जायेगा इस योजना की तीसरी किस्त मुख्यमंत्री जी द्वारा आगामी 10 अगस्त को रीवा से डाली जायेगी। मुख्यमंत्री जी की यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना है जिससे प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। जिनका दायित्व है कि वह इस बात की मानीटरिंग करें कि लाडली बहना योजना की राशि संबंधित महिला के खाते में आयी कि नहीं तथा महिलाओं को योजना में आने वाली समस्याओं का भी निराकरण करायें। इस दौरान शिवपूजन शुक्ल, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, मोहनलाल तिवारी, मन्नू गुप्ता, जनसंपर्क सहायक मध्य्रपदेश व लाडली बहना की सदस्य उपस्थित रहे।