आपसी भाईचारा एवं सद्भावना के साथ मनाया जा रहा है जिले में मोहर्रम का पर्व
शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाये जाने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की गई है मुकम्मल व्यवस्था।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रखी जा रही है पैनी नजर अफवाहों को बल देने वाले होंगे सलाखों के पीछे
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से गुजारिश की है कि मुहर्रम के पवित्र मौके पर अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए।
जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अधिकारी मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी सम्बन्धित पदाधिकारी सजग,तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहे।विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रखी जा रही है पैनी नजर, अफ़वाह को बल देने वाले होंगे सलाखों के पीछे
मोहर्रम के विशेष अवसर पर सामाजिक माहौल को गंदा करने वाले ,माहौल को दूषित करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा:- व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक पेज, यूट्यूब ,न्यूज़ पोर्टल तथा अन्य प्लेटफार्म पर प्रशासन की पैनी नजर है। व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुपो को चिन्हित करते हुए उस पर आदान प्रदान किए जा रहे हैं मैसेजेस को भी देखा जा रहा है।अफवाह फैला कर समाज के माहौल को दूषित करने वाले और आपसी भाईचारा में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से की अपील
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से गुजारिश की है कि *मुहर्रम के पवित्र मौके पर अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए। अफवाहों पर ध्यान न दें त्याग और बलिदान के इस पवित्र पर्व को प्रेम,मोहब्बत,सद्भावना एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाए