स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस के हाथों से हुआ ध्वजारोहण
पुणे: भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने पुणे के विधान भवन में मुख्य अतिथि के रूप शासकीय ध्वज फहराया.
राज्यपाल रमेश बैस ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों, अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर विधायक भीमराव तपकीर, माधुरी मिसाल, संभागीय आयुक्त सौरभ राव, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, विनय कुमार चौबे, नगर निगम आयुक्त विक्रम कुमार, शेखर सिंह, कलेक्टर डाॅ. राजेश देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश चव्हाण, पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, जन प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, स्कूली छात्र उपस्थित थे।*
विकलांग सैनिकों के साथ बातचीत*
ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग सैनिकों से बातचीत की. इस अवसर पर राज्यपाल ने माहेर महिला मंडल की ओर से दिव्यांग सैनिकों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.