विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढी
77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां जानकी की जन्म भूमि सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच फैंसी मैच खेला गया
सीतामढी बिहार: 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां जानकी की जन्म भूमि सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच फैंसी मैच खेला गया जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । जिला प्रशासन के बल्लेबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया और निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए। जिसमे जिला प्रशासन के तरफ से सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने 55 रन डीएसपी (मुख्यालय) राम कृष्ण ने 17 रन ,संगीता मीना ने विकेट को संभालते हुए 9 रन बनाए और रूपेश ने 27 रन बनाए । वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के संदीप ने 3 और श्रवण ने 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम 18.4 ओवर में महज 117 रन पे ऑल आउट हो गई और जिला प्रशासन ने इस मुकाबले को 48 रन से जीत लिया जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा के टोनी ने 31 रन बनाए और निर्मल ने 21 रन बनाए वही जिला प्रशासन के तरफ से डीएम मनेश कुमार मीना ने 2 विकेट लिए और एक शानदार कैच और एक रन आउट भी किया, एसपी मनोज कुमार ने भी 1 विकेट लिया और विशाल और मिथुन ने 3-3 विकेट लिए । इस खेल को देखते हुए अंपायर विजेंद्र भूषण और विवेक कुमार ने डीएसपी सुबोध कुमार को उनके 55 रन और 2 शानदार के कैच के आधार पे मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। मैच का संचालन स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर ने कराया वही स्कोरर की भूमिका में वैभव मिश्रा और कॉमेंटेटर प्रफुल्ल झा तथा अवनीश कुमार थे। इस मैच में आयोजक की भूमिका बैंक ऑफ बड़ौदा निभाई । इस अवसर पर श्री विकास कुमार जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढी सदर , उप विकास आयुत डा प्रीति , डीएस पी मुख्यालय श्री राम कृष्ण, श्री राकेश रंजन ,वरीय उप समाहर्ता नीलम,सोनी,रंजना भारती, शशिभूषण, बैंक आफ बड़ौदा के आर एम राजीव कुमार चौधरी, डी आर एम शशांकशेखर, एल डी एम संजय कुमार सिन्हा, मैनेजर अविनाश , उदय सुनील कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण समारोह के बाद जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भीड़ को संबोधित करते हुए उपस्थित तमाम वरीय खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों व बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आने वाले दिनों में ऐसे आयोजन दुबारा करने का विश्वास भी दिलाया।