सीतामढी से विशाल समाचार टीम
उप विकास आयुक्त डॉ0 प्रीति कुमारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आसीडीएस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
ICDS अंतर्गत सभी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना, किशोरियों के लिए Sabla योजना, बच्चों के लिए पोशाक योजना, सम्पूर्ण टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं के लिए का सीतामढ़ी जिला के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए LED VAN को आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त डॉ0 प्रीति कुमारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आसीडीएस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार-प्रसार रथ के रवाना करते समय जिला समन्वयक पोषण अभियान एवं डीपीओ कार्यालय के संभी कर्मी उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रचार-प्रसार रथ का परिचालन प्रतिदिन कम से कम 3 स्थानों में किया जाएगा जहां आम व्यक्ति की आवाजाही ज्यादा हो जैसे बाजार, मॉल , पार्क, रेलवे स्टेशन, मंदिर, मस्जिद, बस स्टैंड आदि। LED-वैन के साथ मे संबंधित महिला पर्यवेक्षिका कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर उचित परामर्श देंगे। जिला से प्रचार-प्रसार हेतु सभी प्रखंड के लिए दिन निर्धारित किया गया है। पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित ICDS के किसी भी योजना के विशेष जानकारी के लिए नजदीकी आंगनवाड़ी से संपर्क किया जा सकता है।