लखनऊ

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक कर स्वच्छता महाअभियान की तैयारी को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

नगर विकास मंत्री ने वर्चुअल बैठक कर स्वच्छता महाअभियान की तैयारी को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत 01 अक्टूबर को ‘एक तारीख, एक घंटा’ कार्यक्रम में सभी निकाय बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे

सभी निकाय अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 10:00 बजे स्वच्छता महा अभियान में एक घंटे का श्रमदान करेंगे

मंत्री ने नागरिकों के साथ निकाय जनप्रतिनिधियों से भी स्वच्छता महा अभियान में सहयोग करने की अपील की

स्वच्छता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें, कहीं पर भी कूड़े का ढेर दिखाई न पड़े

नगरों के शब्दकोष से कूड़े के ढेर को हमेशा के लिए समाप्त करें

शहरों में कूड़े के ढेर बने गंदगी के राक्षस को दशहरा से पहले हटाए

प्रदेश के नगरों को वैश्विक नगर बनाने के कार्य में युद्ध स्तर पर जुड़ जाए

शहर की मलिन बस्तियों, गरीब की झोपड़ी तक विकास कार्य और साफ सफाई कराई जाए

सभी निकायों में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक स्थलों, सरोवरों, झीलों के आसपास सुंदरीकरण कराया जाए
-नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा

लखनऊ धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत 01अक्टूबर को ‘एक तारीख, एक घंटा’ कार्यक्रम में सभी 762 निकायों को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा। सभी निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सुबह 10:00 बजे स्वच्छता महाअभियान में एक घंटे का श्रमदान अवश्य करेंगे। उन्होंने नागरिकों, निकायों के महापौर, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों, चेयरमैन तथा सभासदों एवं पार्षदों से भी अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता महाअभियान में अपनी सहभागिता प्रदान करें तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर देश एवम् प्रदेश को अपनी ‘स्वच्छांजलि’ दें।

नगर विकास मंत्री शुक्रवार को जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ में स्वच्छता अभियान की तैयारी की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी निकाय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरों की साफ सफाई एवं लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने के अपने दायित्वों का निर्वहन करें। हमारे नगर स्वच्छ एवं वैश्विक सुविधाओ वाले हो, नगरीय जीवन बेहतर हो इस पर अब कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 01अक्टूबर के स्वच्छता कार्यक्रम के लिए अभी से स्थान चिन्हित करके इस बार स्वच्छता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें। कहीं पर भी कूड़े का ढेर न दिखाई पड़े। साथ ही नगरों के मुहाने पर कूड़े के ढेर बने गंदगी के राक्षस को भी दशहरा से पहले समाप्त करना है। कहा कि इस बार प्रयास ऐसा हों कि नगरों के शब्दकोष से कूड़े के ढेर का शब्द हमेशा के लिए साफ हो जाय।

श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि जितने भी पारंपरिक कूड़े के ढेर हैं। उस स्थान को साफ कर वहां पर बेंडिंग जोन, पार्क बनाएं और पौधरोपण कराए, वृद्धजनों के बैठने का स्थान बनाएं। ऐसे स्थानो का सुंदरीकरण भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की जयंती 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत समस्त नगरीय निकायों में गांधी जी की 154 जयंती पर 154 घंटे का अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता बढ़ाने को भी कहा। निकायों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन भी लेने को कहा। सफाई अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, रेलवे एवं बस स्टेशनों, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक शौचालयो के आसपास साफ सफाई के लिए जुटना है। कहीं पर भी कूड़ा पड़ा न दिखाई दे। लिगेसी वेस्ट को पूरी तरह से साफ करना है। अभियान के दौरान लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

नगर विकास मंत्री ने सभी निकायों में साफ सफाई और विकास कार्यों में गति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है। तेजी से गुणवत्तापरक विकास कार्य कराए जाय। शहर की मलिन बस्तियों और गरीब की झोपड़ी तक साफ़ सफ़ाई, जरूरी सुविधाएं एवं विकास कार्यों को पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जल जमाव न हो, जल निकासी का उचित प्रबंध किया जाए। पानी के निकलने में अवरोधक बने नाले नालियों एवं पुलियों का बेहतर निर्माण कराए।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी निकायों में पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक स्थलों, सरोवरों, झीलों के आसपास सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए। इससे शहरी जीवन में बदलाव आएगा और पर्यटन की दृष्टि से भी बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि जी-20 के दौरान निकायों के कार्यों की दुनियाभर के लोगों ने प्रशंसा की है, इसको बनाए रखना है।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, निदेशक नगरीय निकाय श्री नितिन बंसल सहित सभी निकाय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button