इटावाशिक्षण

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पिछड़ी जाति पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) की समय सारणी निर्गत की गयी

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पिछड़ी जाति पूर्वदशम,दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) की समय सारणी निर्गत की गयी

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी:  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने जनपद इटावा के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों,प्रबन्धकों एवं समस्त अध्ययनरत छात्र,छात्राओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पिछड़ी जाति पूर्वदशम,दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) की समय सारणी निर्गत की गयी है, जिसमे पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन करने की प्रस्तावित समयावधि 15 सितम्बर, 2023 से दिनांक 10 नवम्बर, 2023 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) के छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन करने की प्रस्तावित समयावधि 22 सितम्बर, 2023 से दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 तक एवं छात्र व छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित हार्ड कॉपी विद्यालय में जमा किये जाने की अन्तिम तिथि 08 जनवरी, 2024 निर्धारित है।
पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) में जिन छात्र-छात्राओं द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम संशोधन किया जाना है, उन छात्र,छात्राओं को छात्रवृत्ति वेबसाईट https:scholarship.up.gov.in पर अपने नवीनीकृत आवेदन में नाम संशोधन आधार की प्रविष्टि के उपरान्त गत वर्ष के आवेदन पत्र की प्रति, हाईस्कूल प्रमाण पत्र, संशोधित आधार कार्ड की छायाप्रति विद्यालय/संस्था द्वारा प्रमाणित कराकर आवेदन पूर्ण करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button