अतिरिक्त ईव्हीएम मशीनों का हुआ पूरक रेण्डमाइजेशन
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज प्रतिनिधि
रीवा एमपी:. विधानसभा निर्वाचन 2023 में रीवा जिले में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल उम्मीदवारों की संख्या 20 है। जिसके कारण यहाँ प्रत्येक कंट्रोल यूनिट के साथ दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। एक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवारों के लिए मतदान की सुविधा होती है। इन अतिरिक्त बीयू तथा अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष परिस्थितियों में ईव्हीएम बदलने के लिए दी जाने वाली 20 प्रतिशत अतिरिक्त ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी रिटर्निंग आफीसरों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही की गई। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल तथा प्रभारी अधिकारी ईव्हीएम एवं कार्यपालन यंत्री आदित्य सिंह ने रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव तथा उप जिला निर्वाचन अधिकरी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।