ईव्हीएम की सीलिंग के लिए विधानसभावार दल तैनात
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। इनमें प्रत्येक चक्र में 14 टेबुलों में मतगणना होगी। प्रत्येक चक्र की गणना के बाद ईव्हीएम मशीनें पृथक कक्ष में रखी जाएंगी। प्रत्येक ईव्हीएम की निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सीलिंग की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि ईव्हीएम की सीलिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 रोजगार सहायकों का दल तैनात किया गया है। इन्हें 27 नवम्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रिटर्निंग आफीसर ईव्हीएम की सीलिंग के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सीलिंग का कार्य पूरा होने के बाद ही संबंधित कर्मचारियों को कार्यमुक्त करें।