एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट पुणे द्वारा
१३वीं ‘भारतीय छात्र संसद’ एमआईटी डब्ल्यूपीयू, पुणे में
१० से १२ जनवरी २०२४ में होगा आयोजन
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
पुणे: भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे द्वारा तीन दिवसीय १३वीं भारतीय छात्र संसद का आयोजन १० से १२ जनवरी २०२४ तक विवेकानंद सभामंडप, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे में होने जा रहा है. वर्ष २०११ से हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला यह संसद का तेरहवां वर्ष है. यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड तथा कार्याध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड ने संवाददाता सम्मेलन में दी. तत्पश्चात १३ वे भारतीय छात्र संसद के लिए मान्यवर ने घंटानाद किया.
इस मौके पर डब्ल्यूपीयू के कुलपति प्रो.डॉ. आर.एम. चिटणीस, प्र कुलपति प्रा.डॉ. मिलिंद पांडे , डॉ. महेश थोरवे और छात्र उपस्थित थे.
१३वीं भारतीय छात्र संसद का उद्घाटन १० जनवरी २०२४ को प्रातः ११ बजे होगा. इसमें देश के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ लॉर्डस के सदस्य मेघनाद देसाई, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पद्मविभूषण शरद पवार , वरमोंट विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुरेश गरिमला और विश्व प्रसिद्ध पेशेवर सलाहकार प्रो. रामचरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं समापन १२ जनवरी २०२४ को दोपहर ३ बजे होगा
इस छात्र संसद में ६ सत्र आयोजित किये गये है.
सत्र १: राजनीति में युवा नेतृत्व बयानबाजी या वास्तविकता
सत्र २: युगान्तर संक्रमणकालीन युवा
सत्र ३: लोकतंत्र २.०: और सोशल मीडिया खेल को बदल रहे है
सत्र ४: हमारी संस्कृति में लोक कला की शक्ति
सत्र ५: डेटा, विविधता और लोकतंत्र कास्ट जनगणना दुविधा
सत्र ६: हम चंद्रमा पर उतरे, लेकिन क्या महिलाएं पृथ्वी पर सुरक्षित है
इसके अलावा विशेष यूथ टू यूथ कनेक्ट सत्र भी आयोजित किए गए हैं.
राज्यसभा सांसद एवं अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, आध्यात्मिक गुरु स्वामी मुकुंदानंद, प्रसिद्ध इतिहासकार एवं स्तंभकार डॉ. विक्रम संपत, राज्यसभा टीवी के प्रधान संपादक गुरदीप सिंह सप्पल, उद्यमी रणवीर अल्लाबदिया, भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. स्नेहल रशीद, कवि मनोज मुंतशिर, राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अभिनेत्री खुशबू सुंदर, बॉम्बे हाई कोर्ट की वकील आभा सिंह, डॉ. टेसी थॉमस और राज्यसभा सदस्य डॉ. फौजिया खान समेत राजनीतिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, सामाजिक, मीडिया, अभिनय और उद्योग क्षेत्र के व्यक्ती दिन भर चलने वाली भारतीय छात्र संसद में युवा दर्शकों को संबोधित करेंगे.
विश्व विख्यात वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर, तुषार गांधी, प्रो. डॉ. विश्वनाथ कराड. अनु आगा, अभय फिरोदिया, लोबसांग सांग्ये, मार्क टुली, जस्टिस एन. संतोष हेगडे, डॉ. विजय भटकर और नानिक रूपाणी इस परिषद के मार्गदर्शक है. इस संसद के संस्थापक एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड है.