जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाल श्रम में एक विशेष उन्मूलन अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ऐसे सभी बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की कोविड महामारी के संक्रमण प्रभाव से मृत्यु हो गई है तथा इन बच्चों के कोई करीबी अभिभावक ना हों अथवा होने के बाद भी उन्हें कोई अपनाना ना चाहे तो ऐसी स्थिति में उनकी आर्थिक सहायता इस योजना के तहत अवश्य की जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में अलग-अलग क्लास के लिए टीचर नामित किया जाए तथा चिल्ड्रन प्रहरी क्लब अवश्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम अभियान चला कर बच्चों को सी डब्लू सी या बच्चों के अभिभावक के पास भेजा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाम को शहर में विशेष अभियान चलाकर बच्चों को बाल श्रम से रोका जाए। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक बच्चे रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, ईंट भट्टों,होटल आदि में बाल श्रम करते पाए जाते हैं ऐसी जगह पर विशेष अभियान चलाकर बच्चों को बाल श्रम से हटाकर सीडब्ल्यूसी भेजा जाए। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभागों की कमेटी बनाकर अभियान चलाया जाए तथा बाल श्रम पाए जाने पर उनको रोका जाए।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, ए आरटीओ परिवहन बृजेश कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सूरज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।