उपार्जित धान का तीन दिवस में शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं – कलेक्टर
जिन खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक नहीं हो रहे उन्हें बंद कराएं – कलेक्टर
विशाल समाचार नेटवर्क रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में धान उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन के लिए अब केवल एक दिन बचा है। सभी खरीदी केन्द्रों में धान उपार्जन की कड़ी निगरानी रखें। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अतिरिक्त ट्रक लगाकर उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध धान का सुरक्षित भण्डारण कराएं। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में दो दिवस में उपार्जित धान का भण्डारण कराएं। शेष खरीदी केन्द्रों में तीन दिवस में उपार्जित धान का परिवहन कराकर शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं। उपार्जन में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक स्वीकृति पत्रक जारी कर किसानों को उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान कराएं। जिन खरीदी केन्द्रों में पिछले चार दिनों में धान खरीदी के लिए किसानों ने स्लॉट बुक नहीं किए हैं उनमें धान खरीदी का समापन कराएं। जिस केन्द्र में शत-प्रतिशत पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन हो चुका है उन्हें भी बंद कराएं। स्वीकृति पत्र तत्काल जारी कर किसानों को उपार्जित धान का भुगतान कराएं। बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि लगभग आठ करोड़ रुपए के असफल भुगतान में से 6 करोड़ 32 लाख रुपए का भुगतान करा दिया गया है। शेष राशि का भुगतान दो दिवस में हो जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम राजेन्द्र तिवारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।