ओवरलोड मौंरग लेकर दौड रहे तीन ट्रकों को अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एंव उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने पीछा कर दबोच लिया
ब्रेकिंग ओवरलोड मौंरग लेकर दौड रहे तीन ट्रकों को अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एंव उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने पीछा कर दबोच लिया तीनो ट्रकों के पास से खनन संबधी कोई भी दस्तावेज नही मिले हैं एडीएम के निर्देश पर ट्रकों को थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने कब्जे में ले लिया है सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया तीनो ट्रकों को सीज किया गया है… राजकिशोर
आज दिनांक 20-01-2024 को तहसील ताखा में आयोजित समाधान दिवस के उपरान्त जिला मुख्यालय इटावा वापस आते समय अपर जिलाधिकारी इटावा श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव को 03 डम्पर समथर बम्वा चौराहे से समथर ग्राम की ओर जाते हुए दिखाई दिये। वाहन चालको से पूछ-ताछ करने पर वाहन पर खनन सामग्री मोहरम के खनन एवं परिवहन के वैद्य कागजात उपलब्ध नहीं थे जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी, ताखा को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी ताखा श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्थल पर पहुँचकर वाहन चालकों से खनन के कागजात एवं गाड़ी के वैद्य प्रपत्र मागे तो वाहन चालक वैद्य कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर थानाध्यक्ष ऊसराहार को बुलाकर 03 डम्फर उनकी अभिरक्षा में दिये गये तथा ए०आर०टी०ओ० इटावा एवं खनन निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा वाहनो की जाँच कर विभागीय चालान एवं अन्य दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।