सीतामढ़ी

अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन

अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन

सीतामढ़ी विशाल समाचार नेटवर्क टीम: जननायक के जनशताब्दी दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा सीतामढ़ी के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जनशताब्दी समारोह सह धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर स्थल डुमरा के प्रांगण में मोर्चा के जिला संयोजक राजेंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संचालन राहुल कुमार मंडल ने किया।
मोर्चा की ओर से पांच सूत्री मांगे ,तेली तमोली एवं दांगी को अति पिछड़ा वर्ग की सूची से हटाकर अलग सूची बनाकर समानुपातिक आरक्षण देने ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति की तरह अति पिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण कानून बनाने, पंचायत एवं निकायों में अति पिछड़ा वर्ग की आरक्षण की सीमा 20% से बढ़कर 36% करने, रोहिणी आयोग के अनुशंसा को लागू कर राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी का वर्गीकरण कर कर्पूरी फार्मूले लागू करने, अब्दुल कयूम अंसारी एवं पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने के मुद्दे पर धरना दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेश संयोजक सह आरक्षण क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ रामबली सिंह चंद्रवंशी, विधान पार्षद ने भारत सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जुल्म सहने से जुल्मी की ताकत बढ़ती है, चुपचाप रहने से हालत नही बदलती हैं। जननायक ने कहा था अधिकार चाहिए तो लड़ना सीखो, कदम कदम पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो के मंत्र को अपनाकर अपने खोते जा रहे अधिकार के लिए संघर्ष करने की अपील की । । उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत बिहार सरकार के द्वारा संपन्न पिछड़ा वर्ग के व्यवसायिक जातियां तेली, तमोली एवम् दांगी को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर जननायक के मूल अति पिछड़ों के अधिकारों के साथ हकमारी हो रही है। इसके खिलाफ पदयात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विधान पार्षद के पद से निष्कासन की करवाई को जननायक के मूल अति पिछड़ा वर्ग एवम् लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा कि जननायक के अति पिछड़ा के हक के लिए किसी तरह की कुर्बानी मंजूर है।
विशिष्ट अतिथि प्रो किशोरी दास, प्रदेश अध्यक्ष, उपेक्षित एवम अति पिछड़ा वर्ग संघ ने कहा की रोहिणी आयोग के अनुशंसा को लागू कर राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी का वर्गीकरण कर कर्पूरी फार्मूला लागू करना ही जननायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।

 

अदिति कुमारी, अध्यक्ष, जिला परिषद सीतामढ़ी ने पंचायत एवं निकायों में अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 20% से बढ़कर 33% करने की मांग की।
रामजी मंडल , पूर्व मुखिया,ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के साथ लगातार हो रहे बलात्कार, हत्या , अपहरण,अपमान से मुक्ति के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति की तरह अत्याचार निवारण कानून बनाने की मांग की।
कबीर आलम ने कहा की 110 जाति समूह वाले हिंदू एवम् मुस्लिम अतिपिछड़ा की आबादी 46% है। वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।
शादिक शाह ने कहा कि जुल्म के खिलाफ जननायक के मूल अति पिछड़ों का मशाल जल चुका है। जिसके साथ अठखेलियां करने वाले खुद जलकर राख हो जायेंगे।
धरना में नंदकिशोर गुप्ता, कबीर आलम, इंद्रदेव साहनी, नरेश महतो, जगदीश ठाकुर, मोहम्मद गफ्फार, आलम, अजय चंद्रवंशी ,रमेश चंद्रवंशी, पिंकी कुमारी देवी ,सादिक शाह, संजय मंडल, राम आशीष महतो ,वशिष्ठ रावत, मोजेलाल महतो, राहुल मंडल, धीरज ठाकुर, मोहम्मद जैफ अंसारी, सलमान अंसारी ,जुबेर आल,म अली अफसर जान ,मोहम्मद मासूम राजा, शिव शंकर ठाकुर शत्रुघ्न पासवान रामनरेश शाह, राम कृत राय, राजनंदन साहनी, धीरज ठाकुर, कौशल किशोर मंडल, नवीन मंडल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button