विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन –2024 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए व्यय पर प्रभावी अनुश्रवण के लिए उड़न दस्ता, स्टैटिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक एकाउंटिंग टीम ,वीडियो निगरानी टीम ,वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है।
सभी विधानसभा क्षेत्रवार उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं आदर्श आचार* संहिता के उल्लंघन और इस संबंध में प्राप्त शिकायतों के सभी मामलों पर अविलंब कार्रवाई करेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों ,मतदाताओं को डराने –धमकाने,
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों यथा:– मदिरा ,हथियार एवं गोला बारूद तथा निर्वाचकों को रिश्वत देने के प्रयोजनार्थ भारी मात्रा में नगदी को लाने, ले जाने आदि की सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेगी।
वही स्टैटिक निगरानी दल के द्वारा निर्वाचन कार्य में अवैध राशि के हस्तांतरण ,अवैध शराब ,अवैध आगेन्यास्त्र के मूवमेंट, मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने, डराए /धमकाया जाने वाले लोगों एवं अ सामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
लोकसभा आम निर्वाचन– 2024 को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु किसी भी तरह के डर, भय प्रभाव या प्रलोभन से मतदाताओं को मुक्त रखा जाना आवश्यक है। मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु नगद या अन्य सामग्री का प्रयोग जिससे मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है, भारतीय दंड संहिता ,1860 की धारा– 171 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा –123 के तहत भ्रष्टाचार/ भ्रष्ट आचरण /कृत के अंतर्गत आता है। ऐसी कोशिश करने वाले के विरुद्ध उक्त प्रावधानों के तहत विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, दूरदर्शन, ऑडियो– वीडियो विजुअल, बल्क एसएमएस, केबल नेटवर्क इत्यादि पर राजनीतिक विज्ञानों का पूर्ण प्रमाणीकरण के लिए एमसीएमसी कमेटी कार्य कर रही है। साथ ही एमसीएमसी कमेटी के द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा अन्य सभी तरह के मीडिया में फेक न्यूज़, पेड न्यूज इत्यादि की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।