समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी रिची पांडे की अध्यक्षता में की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी रिची पांडे की अध्यक्षता में की गई। बैठक में एस डी सी बैंकिंग ,एलडीएम, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में
आगामी लोकसभा निर्वाचन– 2024 में निर्वाचन से संबंधित व्यय /खर्च नजर रखने एवं चुनाव से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असमान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में सभी बैंकों के साथ बिंदुवार निर्धारित एजेंडे पर समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। लोक सभा आम निर्वाचन से पहले अथवा चुनाव के दौरान किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी मात्रा में राशि की निकासी अथवा लेन-देन की रिपोर्ट
ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) इसकी निगरानी करेंगे और रिपोर्ट भी देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान या चुनाव से पहले और असमान्य राशि के निकासी व हस्तांतरण पर गहरी नज़र रखेंगे। एलडीम पैसों की अत्यधिक लेनदेन पर नजर रखेंगे और इस संबंध में अपना रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।कुछ खास बैंक खातों से छोटी-छोटी मात्रा में ऑनलाइन कई व्यक्तियों के खाते में राशि ट्रांसफर पर विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से बड़े मात्रा में लेन देन को लेकर सतर्कता बरतने के लिए बैंकों को एल डी एम निर्देश देंगे और उनके द्वारा इसकी समीक्षा भी की जाएगी।