जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्रांर्गत पैदल गस्त कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण
विशाल समाचार संवाददाता इटावा:जनपद इटावा आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्रांर्गत पैदल गस्त कर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण ।*
दिनांक 05.04.2024 को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सिविल लाइन क्षेत्रांर्गत पैदल गस्त कर डॉ0 भीमराव अंबेडकर सयुक्त जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, साथ ही जिला अस्पताल से आ रही शिकायतो को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी श्री अवनीश कुमार द्वारा दोनो गेटों पर दो दो होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई जाने के दिए निर्देश, अस्पताल परिसर में हर प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के भी निर्देश दिये गये ।
अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्ष नगर इटावा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें ।