मण्डलायुक्त कानपुर एवं जिलाधिकारी इटावा व एसएसपी इटावा द्वारा तहसील जसवंतनगर में लोकसभा निर्वाचन संबंधी मीटिंग व मतदान स्थलों का किया गया निरीक्षण
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: जनपद इटावा आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु मण्डलायुक्त कानपुर एवं जिलाधिकारी इटावा व एसएसपी इटावा द्वारा तहसील जसवंतनगर में लोकसभा निर्वाचन संबंधी मीटिंग व मतदान स्थलों का किया गया निरीक्षण ।
आज दिनांक 12.04.2024 को मण्डलायुक्त कानपुर श्री अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तहसील जसवंतनगर में लोकसभा निर्वाचन संबंधी मीटिंग व मतदान स्थलों का किया गया निरीक्षण। तहसील जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कैस्त विकास खण्ड जसवंतनगर,पर जाकर बूथों का जायजा लिया गया एवं बूथों पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं जनमानस से वोट देने की अपील की गयी और सभी से आग्रह किया गया कि अपने मत का प्रयोग करें सभी को वोट देने का अधिकार है किसी भी महिलाओं को वोट देने से रोका नहीं जाएगा।
उन्हें भी अपने मत देने का अधिकार है, उनका वोट अवश्य डलवाया जाये साथ ही महोदय द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को देखा गया एवं संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि मतदान केन्द्र पर आने-वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या न आये और निर्भीक होकर सभी मतदान करें उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों को निष्पक्ष ,निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान किए जाने हेतु जागरूक किया और कहा कि कोई भी हिस्ट्रीशीटर या अन्य अपराधी आपको परेशान करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन सहित जिला प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।