बिडला हांस्पिटल पर कार्यवाही करने का आश्वासन:कलेक्टर कोसलेन्द्र
विशाल समाचार टीम मध्यप्रदेश
ग्वालियर: ग्वालियर जिला मध्यप्रदेश के कलेक्टर कोसलेन्द्र बिक्रम को ,विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने बिड़ला हॉस्पिटल की लापरवाह नर्स व डॉक्टरों की शिकायत को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया है कि
बिड़ला हॉस्पिटल में नर्स और डॉक्टरों की लापरवाही से श्रीमती वंदना अग्रवाल की मृत्यु हो गई है। इस बिड़ला हांस्पिटल ग्वालियर में
7 दिन पहिले उनके पति का इलाज चल रहा था । हांस्पिटल के डाक्टरों और नर्स की लापरवाही के चलते इस हांस्पिटल मृत्यु हो गई थी।
यह वात अग्रवाल परिवार के बच्चों ने बताई है। कि आज उनकी माँता जी की तबीयत ठीक थी और उनकी वात माॅ से खाना
खाने के लिए भी बात हुई थी ।
मगर अचानक से हाॅस्पिटल की ओर से फोन आ गया कि वंदना अग्रवाल की मृत्यु हो गई । इस घटना को सुनते ही उनके परिवार को एक शाॅट जैसा झटका लगा और मौके पर बिड़ला हांस्पिटल को पहुॅच गये और साथ में ग्वालियर के पूर्व विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार भी परिजनों के साथ मौके पर हांस्पिटल पहुँचकर सभी जानकारी ली और उसके वाद
उन्होंने उनके पैसे हॉस्पिटल से वापस करवाए.
इस खबर की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर एवं प्रशासन भी मौके पर बिड़ला हाॅस्पिटल में कलेक्टर साहब से विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने लापरवाही करने वाले नर्स व डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर
दर्ज करने की मांग की है। मामले को देखते हुए कलेक्टर कोसलेन्द्र बिक्रम ने भरोसा दिलाया है। कि निष्पक्ष जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.