जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आई जी आर एस के माध्यम से प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण तथा असंतुष्ट फीडबैक के संबंध में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आई जी आर एस के माध्यम से प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण तथा असंतुष्ट फीडबैक के संबंध में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी स्वयं ही आइजीआरएस की लॉगिन आईडी पासवर्ड याद कर पोर्टल को प्रतिदिन अवश्य चेक करेंगे। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर उच्च स्तर से असंतोष जनक फीडबैक पाया जा रहा है जिससे कि जनपद की रैंकिंग खराब हो रही है ,आगे से आईजीआरएस की रैंकिंग खराब पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे एवं आवेदक से फोन पर वार्ता कर निस्तारण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन प्राप्त हो तत्काल उसका स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर टीम भेज कर फोटोग्राफ्स अवश्य भिजवाया जाएं। उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण आख्या अवश्य भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थों की व्याख्या अवश्य पढ़े कि उनके द्वारा क्या रिपोर्ट लगाई जा रही है इसके लिए अधिकारी स्वयं ही उत्तरदाई होंगे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सामाजिक निदेशक वानिकी अतुलकांत शुक्ला, समस्त उप जिला अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।