मिटसॉग के २० वें बैच की शुरूआत १३ सितंबर से
पंजाब विधान सभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, डॉ. सी.पी.जोशी एवं डॉ. नीलम गोर्हे की रहेंगी प्रमुख उपस्थित
पुणे,: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट द्वारा आयोजित ‘ मास्टर्स इन पॉलिटिकल लीडरशिप एंड गवर्नमेंट ’ (एमपीजी)के २०वें बैंच का शुभारंभ १३ सिंतबर २०२४ को सुबह ११.३० बजे कोथरूड स्थित एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संत ज्ञानेश्वर हॉल में किया जाएगा.
पंजाब विधान सभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और महाराष्ट्र विधान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोर्हे इस बैंच का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता माईर्स एमआईटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड करेंगे.
एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष, एनएलसी, भारत और बीसीएस के संस्थापक राहुल विश्वनाथ कराड, कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस, एमआईटी मिटसॉग के निदेशक आर.एम.चिटणीस, डॉ. के. गिरीसन और श्रीधर पब्बीशेट्टी उपस्थित रहेंगे.
वर्ष २००५ में राहुल विश्वनाथ कराड ने शिक्षित युवाओं को राजनीति में लाने के उद्देश्य से एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की स्थापना की, जो राजनीति में प्रशिक्षण के लिए पहला संस्थान है. २० वर्षो में सैकडों छात्र निकलकर देश के विभिन्न राजनीतिक दलों में उच्च पदों पर आसीन है. साथ ही कई सामाजिक संगठनों में भी काम कर रहे है.
यह जानकारी मिटसॉग के प्रो. डॉ. परिमल माया सुधाकर ने दी.