वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का आगामी 15 दिनों में सुधार कार्य करायें – कलेक्टर
आलोक कुमार तिवारी रीवा : . कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर भारी वर्षा के कारण सड़कें सुधार योग हो गयी हैं। कई पुलों में भी सुधार की आवश्यकता है। सड़कों पे वाहनों का लगातार दबाव रहता है। विशेष अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त सड़कों का 15 दिवस में सुधार करायें। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों, जिला मार्गों तथा शहर की सड़कों में सुधार कार्य तत्काल शुरू करें। वर्षा के कारण जिन सड़कों में कटाव हुआ है और इनमें गढ्डे हो गये हैं उनका भी सुधार प्राथमिकता से करें।
बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, सेतु निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर आगामी दो सप्ताह में अपने विभाग की सड़कों को दुरूस्त करायें। पुल-पुलियों की एप्रोच रोड को भी प्राथमिकता से सुधारें। पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त होने पर उनमें सुधार के कार्य करायें। बैठक में कार्यपालन यंत्री वसीम खान, शैलेन्द्र दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।