पूणे

टोस्टमास्टर्स डिस्ट्रीक्ट 125’ की ओर से टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल के शताब्दी उत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

टोस्टमास्टर्स डिस्ट्रीक्ट 125’ की ओर से टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल के शताब्दी उत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

पुणे,  : जागतिक स्तर के ना नफा तत्व पर आधार पर कार्यरत शैक्षणिक संस्था टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल का हिस्सा रहे ‘टोस्टमास्टर्स डिस्ट्रीक्ट 125’ की ओर से टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल के 100 साल पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह शताब्दी उत्सव कार्यक्रम रविवार को २७ अक्टूबर २०२४ को मयूर कॉलनी में एमईएस ऑडिटोरियम में होनेवाला है. इस दौरान ‘रायडिंग द एआय वेव्ह’ इस विषयपर माहिती तंत्रज्ञान क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ.भूषण केलकर इनका मुख्य भाषण होनेवाला है. यह जानकारी ‘डिस्ट्रीक्ट 125’चे संचालक मिलिंद पटवर्धन, प्रोग्राम क्वालिटी डायरेक्टर सुशील पवार और क्लब ग्रोथ डायरेक्टर कर्नल उदय जगावकर इन्होने पत्रकार परिषद में दी. पुणे की नई पहचान पुणे मेट्रो इस पहल की मोबिलिटी पार्टनर है. टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल क्लबों के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से सदस्यों में टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल क्लबों के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से सदस्यों में आत्मविश्वास पैदा करके व्यक्तित्व विकास और सार्वजनिक बोलने के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करता है. 1924 में स्थापित, टोस्टमास्टर्स 140 से अधिक देशों में 14,000 से अधिक क्लबों में काम करने वाले सैकड़ों सदस्यों के साथ एक अग्रणी वैश्विक संगठन बन गया है.

पुणे, नाशिक, कोल्हापूर, छत्रपती संभाजीनगर, अहमदनगर और गोवा राज्य में डिस्ट्रीक्ट 125 के २००० सदस्यों के मजबूत नेटवर्क के साथ लगभग 100 क्लब हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button