कलेक्टर के निर्देश पर बाल संप्रेक्षण गृह में इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्रारंभ
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर बाल संप्रेक्षण गृह में आईटीआई के सहयोग से इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनके कौशल उन्नयन के उद्देश्य से आईटीआई के प्रशिक्षक इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों कलेक्टर ने बाल संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया था तथा बच्चों से संवाद करते हुए उनकी रूचि को भी जाना था। बच्चों ने कम्प्यूटर सीखने, पढ़ने तथा इलेक्ट्रीशियन व मोटर मैकेनिक का प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कलेक्टर से कही थी। कलेक्टर ने तत्काल प्रशिक्षण की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने तथा प्रशिक्षण किट सहित अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश पर बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों को इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया गया है।