राजस्व महाभियान में लक्ष्य के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करें – कलेक्टर
रीवा . कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि महाअभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सीमांकन, बटवारा नामांतरण तथा नक्शा तरमीम के प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करें। यह सभी प्रकरण निर्धारित समय सीमा से बाहर के हैं। इसके साथ-साथ अभियान के दौरान आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज होने वाले नए प्रकरणों का भी लगातार निराकरण करें जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो। सीमांकन के प्रकरणों में सेमरिया और गुढ़ की स्थिति ठीक नहीं है। सोमवार तक लक्ष्य के अनुसार प्रकरण निराकृत नहीं हुए तो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। सभी एसडीएम अभिलेखों में सुधार के लंबित सभी प्रकरणों का तीन दिवस में निराकरण करें। पोर्टल में मैपिंग की कठिनाई के कारण कुछ प्रकरण अन्य कोर्ट में दिख रहे हैं। इन्हें तीन दिवस में ठीक करके संबंधित कोर्ट को भेजा जा रहा है। इन प्रकरणों में भी निराकरण की कार्यवाही करें। बंटवारा और नामांतरण के सभी लंबित प्रकरण 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से निराकृत करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलों में नक्शा तरमीम के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं अभियान चलाकर इनका निराकरण करें। इसके लिए पटवारी और कार्यालय स्टाफ की ड्यूटी लगाएं। प्रतिदिन किये गये निराकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्वामित्व योजना के तहत 78 गांवों की ग्राउंड टÜथिंग शेष है। इनमें ग्राउंड टÜथिंग करा कर शेष कार्यवाही सुनिश्चित करें। अभी 18 गांवों में ड्रोन फ्लाई होना शेष है। उनके संबंधित पटवारी को जबलपुर भेज कर नक्शा ठीक करा दें। स्वामित्व योजना के सभी आरओआर ऑनलाइन दर्ज कर दें। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायाब तहसीलदार उपस्थित रहे।