हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करें – कमिश्नर
कमिश्नर ने मतदान केन्द्र जाकर लिया मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा लिया। कमिश्नर ने विधानसभा क्षेत्र रीवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 83, 84, 85, 94, 95 और 86 का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 20 और 21 का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित बीएलओ को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का घर-घर जाकर सत्यापन करें। हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता की तिथि एक जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कराएं। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य मैदानी कर्मचारियों का सहयोग लें।
कमिश्नर ने बीएलओ से मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया, फार्म 6, फार्म 7 तथा फार्म 8 से मतदाता सूची में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि ग्राम पंचायत से मृतकों की सूची लेकर मृत मतदाताओं के नाम सूची से पृथक करें। कमिश्नर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के ज्योति स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्रों तथा ग्राम चोरगड़ी प्राथमिक शाला क्रमांक दो में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने एसडीएम हुजूर को मतदान केन्द्र क्रमांक 85, 86 और 95 के अनुपस्थित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर कमिश्नर अरूण परमार, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम रायपुर कर्चुलियान पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, तहसीलदार गुढ़ विनयमूर्ति शर्मा, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।