उपार्जित धान के परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें – कलेक्टर
कलेक्टर ने धान उपार्जन की समीक्षा की
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि मिलर्स से अनुबंध कर कार्ययोजना बनाते हुए उपार्जित धान के परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन उपार्जन केन्द्रों एवं बोरे में धान की कम भराव की शिकायतें हों वहां संबंधित अधिकारी तत्काल भ्रमण करें तथा निराकरण करायें।
कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों के संचालन की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये किय जिन खरीदी केन्द्रों में उपार्जन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है वहां उपार्जन कार्य तत्काल प्रारंभ करायें। उन्होंने करहिया मंडी में उपार्जन के लिये जिससे अनावश्यक बढ़ने वाली भीड़ को कम करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान बताया गया कि सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में वारदानें उपलब्ध है तथा स्टाक में भी पर्याप्त वारदानों की उपलब्धता है। बैठक में आयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय सहित उपार्जन कार्य में संलग्न विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।