ऐक्शन मोड में सीएम योगी, अफसरों से बोले-ऐसे लोगों से कोई नरमी नहीं; गंभीर धाराओं में भेजें जेल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग दूसरे की जमीन कब्जा कर उनका उत्पीड़न करते हैं उनके साथ कोई नरमी न बरती जाए। फरियाद सुनने के साथ ही CM ने वहां मौजूद अफसरों से कहा कि सभी फरियादियों के आवेदनों को गंभीरता से देखते
CM Yogi in Action Mode: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में दूसरे की जमीन पर बुरी नज़र रखने वालों के बुरे दिन शुरू होने का संकेत दे दिया है। बुधवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनने के दौरान उन्होंने अफसरों को कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के साथ कोई नरमी दिखाने की जरूरत नहीं है उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजें।
सीएम ने कहा कि जो लोग दूसरे की जमीन कब्जा कर उनका उत्पीड़न करते हैं उनके साथ कोई नरमी न बरती जाए। फरियाद सुनने के साथ ही सीएम ने वहां मौजूद अफसरों से कहा कि सभी फरियादियों के आवेदनों को गंभीरता से देखते हुए उसका समय से निस्तारण कराएं। कहा कि हर फरियाद के निस्तारण की तारीख सुनिश्चित करें। निस्तारण के साथ ही फरियादियों से उसका फीडबैक भी लें। सीएम ने फरियादियों से मिलकर कहा कि सरकार हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।