सीतामढी जिला क्रिकेट संध द्वारा जानकी स्टेडियम, डुमरा मे उनके स्थानातरण के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित कर S.P सर को मिथिला का प्रतीक पाग अंगवस्त्र एवं जानकी उदभव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी संवाददाता
सीतामढी जिला क्रिकेट संध द्वारा जानकी स्टेडियम, डुमरा मे उनके स्थानातरण के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित कर S.P सर को मिथिला का प्रतीक पाग अंगवस्त्र एवं जानकी उदभव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।SP साहब को यह सम्मान संध की ओर से DM श्री रिची पाण्डे के दारा प्रदान किया गया। आगत अतिथियो का स्वागत संध के सी ई ओ श्याम किशोर प्रसाद ने किया। मौके पर DM साहब ने SP श्री मनोज कुमार तिवारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अधिकारियो का आना जाना तो लगा रहता है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और कृति ही शेष रह जाती है।उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है।इस मौके पर SP सर ने कहा कि हर मौके पर स्थानीय लोगो का सहयोग मिला। माता जानकी की भुमि पर कार्य करने का एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ।DSPसदर ने इनके कार्यकाल की प्रशांसा करते हुए SP साहब के खेल के प्रति इनके अभिरुचि पर प्रकाश डाला। मंच का सचालन नवनीत कुमार ने किया। मौके पर संध के पंकज कुमार सिह ,विवेक मिश्रा सहित प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी उपस्थित रहे।