Techरीवा

विकसित भारत और संकल्पित भारत की अभिव्यक्ति का माध्यम बनी प्रदर्शनी – विधायक मनगवां मेगा प्रदर्शनी का हुआ समापन

विकसित भारत और संकल्पित भारत की अभिव्यक्ति का माध्यम बनी प्रदर्शनी – विधायक मनगवां मेगा प्रदर्शनी का हुआ समापन

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता स्थानीय मार्तण्ड स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय यशस्वी भारत मेगा प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मनगवां विधायक इंजी.नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि विकसित भारत और संकल्पित भारत की अभिव्यक्ति का माध्यम बनकर मेगा प्रदर्शनी ने युवाओं के कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश 2047 से पूर्व ही विकसित राष्ट्र बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से हमारे युवाओं में नवाचार और किसानों में जागृत हो रही नई तकनीक का समागम देखने को मिला। विधायक ने प्रदर्शनी के सभी स्टालों का अवलोकन कर सृजनात्मक कार्यों की प्रशंसा की।

 

भाजपा रीवा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज हम विकास की नई ऊंचाइयों पर खड़े हैं। रीवा विश्वस्तरीय सड़कों का जाल है। रेलवे कनेक्टिविटी से हम पूरे देश से जुड़ चुके हैं। हम वैभवशाली भारत बनाने की राह पर चल रहे हैं। यह प्रदर्शनी हमें पुरातन और विज्ञान दोनों की शक्ति से अवगत कराने वाली प्रेरणादाई साबित हुई है। नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी ने युवाओं में उत्साह का निर्माण किया है। बड़ी संख्या में युवा इस प्रदर्शनी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। विज्ञान के साथ देश की प्रगति और वैभव की अनुभूति हुई। प्रदर्शनी में गोपाल तिवारी, योगेंद्र शुक्ला, कबीर मिश्रा, आनंद सिंह, हिमांशु गुप्ता, विवेक पांडे, सतीश सोनी, भूपेंद्र सिंह, संजीव शुक्ला, राजीव खंडेलवाल, जेपी यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समापन अवसर पर जिले के किसान संत कुमार सिंह, हरिओम विश्वकर्मा, सुरेंद्र वर्मा, परमसुख चौरसिया, पुष्पेंद्र, एरिक स्वामी, असलम खान, सुधाकर तिवारी, एमके धौलपुरी को सम्मानित किया गया।

 

बेस्ट इंटरॅक्टिव्ह स्टॉल स्टेट बँक ऑफ इंडिया, बेस्ट इन्फॉर्मेशन स्टॉल ए व्ही एन एल, बेस्ट स्टॉल इन फायनान्शियल एज्युकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बेस्ट स्टॉल इन स्प्रिंग अवेयरनेस अबाउट वॉटर कंजर्वेशन मिनिस्ट्री ऑफ जनशक्ती, बेस्ट स्टॉल इन अवेअरनेस अबाउट मेडिकल रिसर्च इंडियन कौन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आय सी एम आर, बेस्ट स्टॉल इन एग्रीकल्चरल रिसर्च- इंडियन कौन्सिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, बेस्ट स्टॉल इन एॅनिमल हसबंडरी- सेंट्रल पोल्ट्री डेव्हलपमेंट ऑर्गनायझेशन, बेस्ट स्टॉल इन प्रमोटिंग इको फ्रेंडली प्रॉडक्ट – सिक्किम बांबू, बेस्ट स्टॉल इन्स्ट्रिडिंग अवेअरनेस अबाउट एन्व्हायरमेंट अँड बायोडायव्हर्सिटी कन्सर्वेशन – मध्यप्रदेश स्टेट बायोडायव्हर्सिटी बोर्ड, सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड, बेस्ट स्टॉल इन एज्युकेशन सेक्टर- नॅशनल कौन्सिल ऑफ एज्युकेशनल रिसर्च अँड ट्रेनिंग, बेस्ट स्टॉल इन एग्रीकल्चर अँड सीड डेव्हलपमेंट- प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वरायटीज अँड फार्मर्स राईट अथोरिटी, बेस्ट स्टॉल इन प्रोमोटिंग होमिओपॅथिक रिसर्च -सेंट्रल कौन्सिल फॉर रिसर्च इन होमिओपॅथी, बेस्ट स्टॉल इन कंज्यूमर अवेअरनेस-ऑफ ऑफ इंडियन स्टॅंडर्ड शाहिद स्लॉट में उपस्थित जनों का विशिष्ट तिथियां के द्वारा समापन समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सबको सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button