
उद्यान मंत्री ने राजभवन प्रांगण में होने वाली प्रदर्शनी की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
मा0 राज्यपाल से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी दी, और उनका लिया मार्गदर्शन
प्रदर्शनी को आकर्षक, सुंदर एवं भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर स्थलीय जायजा लिया, जिससे कि और बेहतर व गुणवत्तायुक्त व्यवस्थापन किया जा सके। राजभवन प्रांगण में 07 से 09 फरवरी तक होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बार प्रदर्शनी बहुत ही आकर्षक, सुंदर एवं भव्य दिखनी चाहिए इसके लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कराएं।
उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से उद्यान मंत्री ने मुलाकात कर उन्हें राजभवन प्रांगण में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी एवं आलू बायर-सेलर मीट के सम्बन्ध में अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन भी लिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी को अधिकारियों की निगरानी में व्यवस्थित तरीके से भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार की प्रदर्शनी न केवल प्रदेश के औद्यानिक क्षेत्र में हो रही प्रगति को दर्शाएगी, बल्कि किसानों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों के लिए नवाचार भी प्रदान करेगी।
उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने राजभवन प्रांगण में लगने वाले स्टॉल और पुष्पों की आकृतियां, मॉडल तथा खाद्य प्रसंस्करण स्टॉल आदि को बेहतर एवं आकर्षक रूप से बनाने के लिए भी निर्देश दिए, जिससे कि प्रदर्शनी को देखने के लिए आमजन को इसकी भव्यता और नवाचार का अनुभव हो।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा रेशम विभाग श्री बी.एल. मीणा, निदेशक डॉ. बिजय बहादुर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. राम, डॉ. सर्वेश कुमार एवं श्रीमती नीलम, उप निदेशक श्री डी.के. वर्मा, श्री के.के. नीरज एवं श्री पंकज शुक्ला, अधीक्षक उद्यान श्री जयराम वर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।