विशाल समाचार टीम, आगरा:संविदा समाप्त कर देने से नाराज कर्मचारियों ने शनिवार को बमरौली कटारा स्थित क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला के बाहर धरना दिया। उन्होंने इंचार्ज पर वेतन मांगने पर धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाया। बताया कि दो वर्ष से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इससे परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
संविदाकर्मी राजेंद्र दुबे और दिनेश कुमार ने बताया कि आउट सोर्सिग पर उनकी तैनाती प्रयोगशाला में हुई थी। उन्हें संबंधित ठेकेदार की ओर से वेतन दिया जाता था। पिछले वर्ष दूसरे ठेकेदार ने ठेका ले लिया। वह पूर्व का पैसा देने को तैयार नहीं जबकि वे उन्होंने दो वर्ष तक बिना वेतन के काम किया है। कोरोना काल में भी ड्यूटी की। आरोप है कि शनिवार को वे प्रयोगशाला में पहुंचे तो इंचार्ज ने धक्का देकर उन्हें बाहर निकाल दिया और प्रयोगशाला के गेट पर ताला लगा दिया। इसे गुस्साए कर्मचारियों ने बाहर धरना दिया। कहा कि वेतन न मिला तो वे परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे। औषधि प्रशासन उपायुक्त एके गुप्ता का कहना है कि आउटसोर्सिग कर्मचारियों को हटा दिया गया है। उनका वेतन रुकने संबंधी समस्या को उच्चाधिकारियों से अवगत करा दिया है। धनराशि आते ही उन्हें वेतन दे दिया जाएगा। फतेहपुर सीकरी के हाजी नूर आलम का लखनऊ में सम्मान