
कमिश्नर ने दिलायी सद्भावना की शपथ
रीवा(MP) कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलायी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस दिन शासकीय अवकाश होने के कारण 19 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। देश की एकता को बनाये रखने के लिये कई सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान किया। हर व्यक्ति देश के विकास में नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करे। देश की एकता और अखण्डता बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम तथा कमिश्नर कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।