चिकित्सक ने ब्लड कैंसर से जूझ रही बालिका को रक्तदान कर की सहायता
रीवा (MP) :संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय के बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में 10 वर्ष की बालिका जो ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त है एवं जिसकी कीमोथेरेपी चिकित्सालय में चल रही है, को फ्रेश प्लेटलेट की आवश्यकता थी। बालिका के समस्त परिजन ने इसके लिए अपना रक्त पहले ही दे चुके थे, इसके बावजूद भी प्लेटलेट के घटते क्रम को दृष्टिगत रखते हुए उपचार हेतु अतिरिक्त प्लेटलेट की आवश्यकता थी। यह बात जब चिकित्सालय के पैथालॉजी विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी ब्लड बैंक, डॉ लोकेश त्रिपाठी के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत बालिका के जीवनरक्षा के लिए स्वयं आगे बढ़कर अपना रक्तदान किया। श्री त्रिपाठी ने इस सबन्ध में बताया कि एक चिकित्सक होने के नाते हमारा पहला कर्तव्य पीडि़त मानवता की सेवा है तथा यह हमारा धर्म भी है ,जिसका मैंने पालन किया है।
क्रमांक-220-2810-शुक्ल-फोटो क्रमांक 11 संलग्न है।