टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन रीवा संभाग में शाम 6 बजे तक लगे 97521 टीके
रीवा संभाग में महाअभियान में लगे 2 लाख 79 हजार से अधिक टीके
रीवा (MP):रीवा संभाग के सभी जिलों में टीकाकरण महाअभियान पूरी तरह से सफल रहा। संभाग में 26 अगस्त को अभियान के दूसरे दिन दिन शाम 6 बजे तक 97 हजार 521 टीके लगाये गये। संभाग में टीकाकरण महाअभियान के दोनों दिनों में कुल दो लाख 79 हजार 132 टीके लगाये गये। इसमें दूसरे दिन शाम 6 बजे तक की जानकारी शामिल है। देर रात तक अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।
शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। मौसम खुशनुमा होने के कारण दोपहर में टीकाकरण केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। कई केन्द्रों में टीकाकरण कराने वालों की लंबी कतारें देखी गर्इं। संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा सभी जिलों के कलेक्टर, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा कोरोना वालेंटियर्स ने अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन संभाग में प्रात: 9 बजे से टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों में आरंभ हुआ। प्रात: 10 बजे तक एक हजार 763 तथा प्रात: 11 बजे तक 7 हजार 930 व्यक्तियों को वैक्सीन के टीके लगाये गये। मौसम खुला होने के कारण दोपहर में टीकाकरण में तेजी आयी। दोपहर 12 बजे तक संभाग में 17 हजार 68 तथा दोपहर एक बजे तक 28 हजार 266 टीके लगाये गये। सर्वाधिक संभाग के रीवा जिले में लगाये गये। रीवा संभाग में दोपहर 2 बजे तक 40 हजार 768, दोपहर 3 बजे तक 54 हजार 924, शाम 4 बजे तक 68 हजार 94 तथा शाम 5 बजे तक 82 हजार 988 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।
टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन संभाग के रीवा जिले में शाम 6 बजे तक 39 हजार 772, सतना जिले में 27 हजार 668, सीधी जिले में 15 हजार 272 तथा सिंगरौली जिले में 14 हजार 809 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। कई टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन समाप्त होने के बाद अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर टीकाकरण कराया गया।